दोस्तों आप सबने blogging के बारे में सुना ही होगा लेकिन क्या आपको पता है कि ब्लॉगिंग के ज़रिये आप पैसे भी कमा सकते हो और पैसे कमाने की इस फील्ड में कोई सीमा नहीं है। अगर मैं अपनी बात करूँ तो सबसे पहले मैंने ब्लॉग्गिंग का नाम तब सुना था जब हिंदी सिनेमा के महानायक श्री अमिताभ बच्चन के बारे में सुना था कि वो एक ब्लॉग लिखते हैं। मगर बीते कई सालों से ब्लॉग लिखना केवल अपने विचारों को ऑनलाइन प्रकट करना ही नहीं है बल्कि ये एक पैसे कमाने का अच्छा जरिया बन चुका है। आज हम जानेंगे की blogging के ज़रिये आप किस तरह से पैसे कमा सकते हैं। यहाँ हमने 10 बेहतरीन टिप्स दी हैं जिनको अपनाकर आप blogging के ज़रिये अथाह धन कमा सकते हैं और अपनी एक अच्छी खासी source of income generate कर सकते हैं। आये पढ़ते हैं कि कौन कौन सी 10 टिप्स है जिस से हमें blogging से पैसे कमाने में मदद मिलेगी : –
1. अच्छा और Valuable कंटेंट लिखने पर ध्यान दें
अच्छा और well-structured कंटेंट लिखना ही आपकी ब्लॉगिंग यात्रा को सफल बनाता है। अक्सर नए नए ब्लॉगर गलती ये करते हैं कि वो अच्छा कंटेंट लिखने में ध्यान न देकर कॉपी पेस्ट और शॉर्टकट अपनाते है जिस से वो फिर ब्लॉग से कुछ कमा नहीं पाते। सबसे पहले तो यह तय करें कि आप एक दिन में कितना कंटेंट लिख सकते हैं और उसको कितनी अच्छी तरह optimize कर सकते हैं। पहले से ही दिमाग में ये न रखें की ब्लॉग लिख कर आप रातों रात लखपति या करोड़पति हो जाएंगे। आपको सही दिशा में मेहनत करनी पड़ेगी , इसके लिए आप किसी भी सफल ब्लॉगर से टिप्स लें उनके पॉडकास्ट देखें , मेंटरशिप प्रोग्राम में भाग ले और जाने कि कैसे आप अच्छे और informative कंटेंट अपने ब्लॉग में डालकर अपने ब्लॉग को engaging बना सकते हैं और अपनी targetted ऑडियंस ट्रैफिक अपने ब्लॉग से ला सकते हैं। हमेशा याद रखें जो कंटेंट यूजर को वैल्यू देगा और फ्रेश रहेगा वही आपकी blogging के लिए बहुत असरकारक होगा।
2. एक प्रॉफिटेबल Niche चुने ब्लॉगिंग के लिए
Niche की क्लैरिटी होना इम्पोर्टेन्ट है. जिन लोगों को niche के बारे में नहीं पता तो हम बता दें कि niche को हम केटेगरी और genre भी कह सकते हैं। उदाहरण के लिए टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, आर्ट, फाइनेंस , मनोरंजन, खेल , ये सब niche हैं। आपको एक प्रॉफिटेबल niche चुनना होगा अपनी ब्लॉग्गिंग के लिए। इसके लिए आप गूगल या अन्य किसी सर्च इंजन पर रिसर्च कर सकते हैं। टॉप ब्लोग्गेर्स की वेबसाइट देख कर भी पता लगा सकते हैं कि रीडर्स किस बारे में अधिक जानना चाहते हैं. हालाँकि ये भी बहुत ज़रूरी है कि आपका इंटरेस्ट उस particular niche में होना चाहिए ताकि आप को कंटेंट लिखने और रिसर्च करने में मज़ा आये और आप अपनी blogging पूरे जोश के साथ करें।
3 . कंसिस्टेंसी को मेन्टेन रखें और फेलियर से निराश न हों
कई बार हमने देखा है कि नए नए ब्लॉगर बनने की इच्छा में लोग एक दो दिन या फिर ज़्यादा से ज़्यादा से ज़्यादा हफ्ते 10 दिन में उनका सारा जोश ख़तम हो जाता है। ब्लॉगिंग में continuity और patience बहुत ज़रूरी है। कभी निराश न हो कि निरंतर और पेशेंस के साथ काम करने से आपको रिजल्ट ज़रूर मिलता है और long term income का सोर्स भी बनता है।
4. SEO को सीख कर उसको अपने ब्लॉग पर लागू करें
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) एक ऐसी विधा है जो डिजिटल मार्केटिंग का एक अभिन्न अंग है. SEO के द्वारा आप अपने ब्लॉग और कंटेंट को सर्च इंजन पर रैंक करवा सकते हो और वेब ट्रैफिक generate कर सकते हैं। Off page SEO , On Page SEO और टेक्निकल SEO टिप्स और activities के दवारा आपका कंटेंट सर्च इंजन पर रैंक करेगा और जितना ये टॉप परफार्मिंग ब्लॉग बनेगा उतनी ही अधिक सम्भावना है कि यूजर ब्लॉग विजिट करेगा और naturally ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ेगा।
5. Google Adsense अप्लाई करें और Approve होने पर पैसे कमाएं
यदि आपके ब्लॉग में अच्छा ट्रैफिक आ रहा है और आपकी blogs की संख्या adsense के मुताबिक approve करने के योग्य है तो आप Google adsense के लिए अप्लाई कर सकते हैं। Google Adsense में कैसे apply करें approve हो जाए इसके लिए हम एक डिटेल्ड ब्लॉग लिखेंगे आगे उस से आपको हेल्प मिलेगी। गूगल adsense अगर आपके ब्लॉग में लगा होगा तो गूगल आपकी ब्लॉग साइट पर ad चलाता है और यदि कोई भी यूजर उन ads पर क्लिक करते हैं तो उसका कुछ प्रतिशत कमिशन ब्लॉग owner को मिलता है।
6.Sponsored /Guest Post पब्लिश करके पैसे कमाएं
जब आपका ब्लॉग अच्छी ट्रैफिक और वेब ट्रैफिक लाने में सफल हो जाता है, तो आपके ब्लॉग की Domain Authority(DA ) सर्च इंजन में काफी बढ़ जाती है और जिन साइट्स की DA स्ट्रांग होती है तो उन साइट्स पर जब कोई भी कंटेंट पोस्ट होता है तो उसको हमेशा से बेनिफिट मिलता है और SEO की रैंकिंग में भी इज़ाफ़ा होता है। Guest या sponsored पोस्ट एक ऐसे तकनीक है जिसमे आप अन्य वेबसाइट , ब्लॉग या फिर किसी भी यूजर को अवसर देते हैं कि वो अपने कंटेंट आपके ब्लॉग में पोस्ट कर सकते हैं और बैकलिंक ( बैकलिंक SEO की एक terminology है जिसके बारे में हम आगे आने वाले ब्लोग्स में बात करेंगे ) ले सकते हैं। किसी भी अच्छी वेबसाइट से बैकलिंक खासकर dofollow बैकलिंक लेने से जिस वेबसाइट का लिंक डाला गया है उसकी रैंकिंग, web traffic और वेबसाइट की परफॉरमेंस इम्प्रूव होती है. गेस्ट और sponsored पोस्ट के लिए आप यूजर से चार्ज कर सकते हैं। पोस्ट करने के charges आप अपने हिसाब से तय कर सकते हैं। बहुत से लोग ₹ 500 , 1000 , 1500 तक भी चार्ज करते हैं sponsored / Guest पोस्ट डालने के लिए।
7.Affiliate marketing को अपनाकर पैसे कमाएं
Affiliate marketing एक बेहतरीन तरीका है पैसे कमाने का जिसमे आप किस भी ब्रांड, या कंपनी का प्रोडक्ट या सर्विस के लिंक या वेबसाइट के URL को अपने ब्लॉग्गिंग साइट में लगाते हैं और उसके बाद जब कोई भी यूजर उस लिंक पर क्लिक करके अगर उस प्रोडक्ट या सर्विस को खरीद लेता है तो आपको फिर आपको उसका कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है. उदाहरण के लिए अगर मान लीजिए आपकी ब्लॉग्गिंग साइट पर एक ब्रांडेड कंपनी के लैपटॉप का एफिलिएट link है और उसकी कीमत लगभग ₹ 50,000 है और अगर उसका कमीशन 10 प्रतिशत है तो प्रति सेल पर आप 5000 ₹ कमा सकते हैं। ( यह बस एक उदाहरण है कमिशन का प्रतिशत और प्रोडक्ट का प्राइस प्रोडक्ट बेचने वाली साइट या कंपनी पर निर्भर करता है। )
8.सोशल मीडिया पर अपने ब्लॉग को हमेशा प्रमोट करे
केवल कंटेंट लिखना और SEO करने से काम पूरी तरह से नहीं होगा। हम सबको पता है कि सोशल मीडिया आज के दौर में एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है अपनी बात और विचार को रखने का। साथ ही साथ बहुत से बिज़नेस और ब्रांड्स सोशल मीडिया का प्रयोग करके अपने अपनी सर्विसेज और products को प्रोमोट करते हैं ताकि वो अपनी targeted ऑडियंस तक पहुंच सकें ताकि उनके बिज़नेस में इज़ाफ़ा हो सके, ठीक इसी तरह हमें ये याद रखना चाहिए कि अपने ब्लॉग को अगर हम विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रमोट करेंगे तो इस से हमारे ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ेगा और हमें नए यूजर मिलने की संभावना बढ़ती जाएगी। जैसे जैसे ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ेगा उतनी ही हमारी इनकम बढ़ी जाएगी।
9.ईमेल लिस्ट बनायें और अपने लॉयल यूजर से जुड़े रहें
जो भी आपके यूजर हैं अगर आप उनकी ईमेल और contact details collect कर पाते हैं अपनी वेबसाइट की authentic privacy पालिसी के वजह से तो कृपया उन इमेल्स की लिस्ट बनायें और अपने यूजर को समय समय पर अपडेट करते रहें। जो कुछ भी आप नया कर रहे हैं या किसी भी विशेष त्यौहार , यूजर के लिए बेहतर ऑफर और भी बहुत सी सेवाएं प्रदान करने के लिए आप उनसे संपर्क में रहें जिस से आप अपने यूजर को काफी valuable ओर important फील करवा सकते हैं जिस से वो आपके प्रति हमेशा लॉयल रहेंगे।
10.फ्रीलान्स कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाएं
अब जब आप एक सफल ब्लॉगर बन चुके हैं तो आपको पता ही है कि आपकी एक particular niche या हो सकता है multiple केटेगरी के लिए कंटेंट लिखने में एक्सपर्ट हो गए हैं। आप अपनी इस अथॉरिटी और expertise के बदौलत अन्य बिज़नेस या कस्टमर्स को जिन्हे कंटेंट राइटर की आवश्यकता है उनके लिए फ्रीलान्स कंटेंट राइटिंग कर सकते हैं और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
निष्कर्ष
ये कहना बहुत सही है कि ब्लॉगिंग ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा प्लैटफॉर्म है। लेकिन ये तभी संभव होगा जब हम quality कंटेंट, SEO optimized blogs, patience और कंसिस्टेंसी के साथ ब्लॉग लिखते रहना है. सही समय पर Adsense और affiliate अपनाकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं. बस ज़रूरत है लगातार मेहनत और अपने आप पर विश्वास करने की। दोस्तों हमने बहुत रिसर्च से यह लेख लिखा है और हमें पूरा भरोसा है कि आपको ये लेख बहुत पसंद आएगा। हो सकता है कि कुछ टिप्स रह गए हों लेकिन हमने पूरा प्रयास किया कि आपको valuable information दें. हम इसी तरह के ऑनलाइन पैसे कमाने के बेहतरीन टिप्स और तरीके आपको बताते रहेंगे आ[प अपना प्रेम इसी तरह से देते रहें।