भारत की आधी आबादी यानी महिलाएँ , जिनके मन मे अपने दम पर कुछ करने की चाहत रहती है या यूँ कहें कि अपनी मेहनत से पैसे कमाने का सपना रहता है उस सपने को अब देश की सबसे विश्वसनीय संस्था LIC ने अंजाम देने का काम किया है। जी हाँ दोस्तों अब LIC लेकर आई महिलाओं के लिए एक शानदार योजना जिस से पढ़ी लिखी महिंलाएं अच्छी कमाई कर सकती हैं क्योंकि सिर्फ महिलाओ को मिलेगा ₹7000 महीना और उसके लिए उन्हें बीमा सखी योजना 2025 Form Apply करना पड़ेगा। LIC की तरफ से निकाली गयी ये योजना विशेषकर महिलाओं के लिए है जैसा कि नाम से पता चलता है। बीमा सखी योजना का मकसद महिलाओं को एक ऐसा आय का स्रोत प्रदान करना है जिस से वो आत्मनिर्भर बन सकें और उनकी income लगातार बनी रहे।
बीमा सखी योजना 2025 के अनुसार महिलाएं LIC का बीमा एजेंट बनने के बाद घर पर ही रहकर आमदनी अर्जित कर सकते हैं । और योजना के अंतर्गत सभी महिलाओं को मिलेंगे ₹7000 महीने इसीलिए जल्दी भरें Bima Sakhi Yojana फॉर्म। लेकिन ये लाभ उन्ही महिलाओं को मिलेगा जो कम से कम 10वीं पास हो और जो मेहनत करके पैसे कमाने की इच्छा रखते हों. यदि आपको इस योजना का फायदा लेना है तो निम्नलिखित details से एप्लीकेशन भरें

बीमा सखी योजना के लिए योग्यता/ पात्रता/ Eligibility| Eligibility for Beema Sakhi Yojna Scheme
- जो भी महिला इस योजना का फायदा लेना चाहती है उसकी निम्नतम आयु 18 वर्ष और अधिक से अधिक 70 वर्ष होनी चाहिए
- अगर कोई पुराना सेल्स या बीमा से सम्बंधित काम का experience हो तो ये और भी अच्छा है , लेकिन यह कोई अनिवार्य शर्त नहीं है
- महिला की शिक्षा कम से कम 10वीं पास होनी चाहिए तभी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं और फायदा ले सकते हैं
- शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों की महिलाएं इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है
- यह योजना उन महिलाओं से लिए एक बेहतर अवसर है जो घर में ही रहकर एक स्थाई आमदनी चाहती है
- जिन महिलाओं के अंदर बात करने की कला और अपने प्रोडक्ट के बारे में अच्छे से बताने का कौशल हो वो इस योजना का बहुत अच्छे से फायदा ले सकती है
Important Documents for Beema Sakhi Yojna/ बीमा सखी योजना के लिए ज़रूरी डाक्यूमेंट्स
बीमा सखी योजना के लिए कुछ महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट्स है जिन्हे आपको फॉर्म भरते समय उसके साथ जमा करना होता है। और यदि आप ये बीमा सखी योजना हर महिला को ₹7000 मिलने का फॉर्म ऑनलाइन भरते हैं तो नीचे दिए हुए सभी ज़रूरी डॉक्युमेंट्स फॉर्म के साथ Upload करने होते हैं ।
डॉक्युमेंट्स की लिस्ट इस प्रकार है: –
- पैन कार्ड ( PAN Card)
- Bank Passbook
- आधार कार्ड ( Aadhar Card)
- Passport size photograph
- 10th Class Marksheet
- Domicile Certificate (मूल निवास प्रमाण पत्र)
- Email ID
- Phone Number

बीमा सखी योजना 2025 मे Apply कैसे करें | How to Apply for Beema Sakhi Yojna online in Hindi
LIC के द्वारा प्रदान की गई महिलाओं के लिए लाभदायक बीमा सखी योजना मे apply करने का process पूरी तरह से online है. सबसे पहले आप अपने मोबाइल डिवाइस, लॅपटॉप या फिर कंप्यूटर डिवाइस मे इंटरनेट की सहयता से LIC की official वेबसाइट को टाइप करना होगा । जैसे आप LIC की वेबसाइट को इंटरनेट के सर्च बार मे टाइप करते हैं कुछ सेकेंड्स मे ही LIC का Online Portal आपकी स्क्रीन पर दिखेगा । वहाँ आपको बीमा सखी योजना के नाम से एक लिंक मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा । जैसे ही आप बीमा सखी योजना के उस लिंक पर क्लिक करेंगे तो एक फॉर्म आपके सामने ओपन होगा । इस फॉर्म मे आपको अपनी सभी आवशयक् जानकारी टाइप करनी होती है । और हाँ याद रखें कि आपकी जानकारी पूरी तरह से सत्य और सटीक होनी चाहिए । अगर कोई ग़लत जानकारी आप भरते हैं फॉर्म मे तो आपका फॉर्म रद्द हो सकता है । और आप उस योजना से disqualify हो सकते हैं । क्योंकि लीक हर फॉर्म और उस से जुड़े डॉक्युमेंट्स की अच्छे से वेरिफिकेशन करती है. फॉर्म मे सभी जानकारी सही से भरें और साथ मे जो डॉक्युमेंट्स की लिस्ट हमने ऊपर के सेक्शन मे बताएँ हैं उनको upload करना होता है ।
जब आप सारी details सही से भरकर और डॉक्युमेंट्स को upload कर देते हैं तो सबसे बाद मे आपको submit का बटन दिखेगा उसमे आपको क्लिक करके फॉर्म जमा कर देना है । आपके रिजिस्टर्ड फोन नंबर या Email ID पर एक कन्फर्मेशन मेसेज आएगा उसको आप संभाल कर रखें या कहीं नोट कर लें । LIC के representatives आपसे contact करके आपको उसके अप्रूवल की जानकारी देंगे और साथ मे आपको ट्रैनिंग और उस से जुड़ी सारी जानकारी बताती है । उसके बाद आपकी ट्रैनिंग शुरू हो जाती है और घर बैठे ₹5000 से ₹7000 कमाने का सपना पूरा हो सकता है ।
निष्कर्ष
दोस्तों ये बीमा सखी योजना LIC की तरफ से महिला उत्थान के लिए उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। इसी तरह की योजना से महिलाओं के सशक्तिकरण अभियान मे मजबूती मिलेगी। जो भी महिलाएँ इस योजना का लाभ लेना चाहती हैं कृपया करके हमारे इस ब्लॉग को पूरा पढ़ें और सभी जानकारी लेने के बाद फॉर्म भरें और इस योजना का लाभ लें । हम इसी तरह की गवर्नमेंट स्कीम की जानकारी आपके लिए लाते रहेंगे।