Breaking News
Wed. Oct 8th, 2025

UK में पढ़ेंगे उत्तर प्रदेश के छात्र, यूपी सरकार की नई स्कॉलरशिप योजना उठाएंगी 45 लाख रुपये तक का खर्च

यूके में पढ़ाई का सुनहरा मौका: यूपी सरकार उठाएगी 45 लाख तक का खर्च
यूके में पढ़ाई का सुनहरा मौका: यूपी सरकार उठाएगी 45 लाख तक का खर्च

उत्तर प्रदेश सरकार ने youth जनरेशन जो आगे पढाई करना चाहते हैं उनके लिए एक शानदार योजना की शुरुआत की है।  इस योजना के अंतर्गत अब उत्तर प्रदेश के छात्रों के पास विदेश में पढाई करने का एक बेहतरीन और सुनहरा मौका है।  उत्तर प्रदेश की सरकार युवाओं के भविष्य को उज्जवल बनाने की दृष्टि से ये यूपी सरकार की नई स्कॉलरशिप योजना बहुत ही सकारात्मक और शानदार कदम है। और इसमें सबसे सही बात ये है कि foreign country जाने से लेकर खाने पीने और और पढ़ने की खर्च की ज़िम्मेदारी सरकार की होगी। आइये समझते हैं इस बेहतरीन योजना को कैसे अप्लाई करें और कहाँ से छात्र इस योजना के लिए अपने आवेदन दे सकते हैं और ये विदेशी पढ़ाई अब आसान: यूपी सरकार देगी 45 लाख तक की मदद यूके स्टूडेंट्स को।

ये जो उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिए तोहफ़ा है और  यूके में पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएगी सरकार, इस तरह की योजना लाकर सरकार ने छात्रों के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी और उनकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक बहुत ही कल्याणकारी स्कीम है। गौरतलब है कि यूपी सरकार ने एक नयी योजना को आरम्भ किया है जिसमे सरकार छात्रों को स्कॉलरशिप देगी जिस से वो विदेश में पढाई कर सकेंगे। और जैसा कि बताया गया है इस स्कालरशिप की मदद से छात्र विदेश में रहने, परीक्षा फीस, ट्यूशन फीस, यात्रा का खर्च, रिसर्च में लगने वाला खर्च , सभी उठाएगी। अभी हाल ही के दिनों में उत्तर प्रदेश सरकार ने UK के FCDO  के साथ एक agreement किया है जिसके अनुसार ‘चेवनिंग-भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी उत्तर प्रदेश राज्य सरकार स्कॉलरशिप योजना’ बहाल हुई है. इस योजना के बारे में थोड़ा विस्तार से जानते हैं। 

विदेशी पढ़ाई अब आसान: यूपी सरकार देगी 45 लाख तक की मदद यूके स्टूडेंट्स को

क्या है ‘चेवनिंग-भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी उत्तर प्रदेश राज्य सरकार स्कॉलरशिप योजना’ ? 

उत्तर प्रदेश सरकार की इस बेहतरीन स्कालरशिप योजना के अनुसार लगभग 5 लाख विद्यार्थियों को हर वर्ष ब्रिटैन की यूनिवर्सिटी में पढाई करने का अवसर मिलेगा और सरकार अपने खर्च पर उन्हें भेजेगी। यह कहना बिलकुल सही होगा कि इस तरह की छात्र वृति की योजना से ना केवल प्रदेश के युवाओं  का विदेश में जाकर पढ़ने का  सपना पूरा होगा बल्कि भारत की शिक्षा प्रणाली में भी प्रगति होगी। इसके साथ ही भारतीय छात्रों को ग्लोबली एक बहुत अच्छा exposure मिलेगा।  इंटरनेशनल पटल पर आप स्वयं को ही नहीं बल्कि अपनी  संस्कृति, विचारधारा और सम्पूर्ण देश का प्रतिनिधित्व करते हैं और ये स्कालरशिप यही काम करती है फिलहाल इस छात्रवृति की timeline 2025-26 से 2027-28 तक है, लेकिन ऐसा संभव है कि यह उसके बाद वर्षो में भी जारी रह सकती है। अब जान लेते हैं कि इस छात्रवृति के तहत आखिर सरकार कितना खर्च उठाएगी और कैसे  45 लाख तक की स्कॉलरशिप के तहत  यूपी सरकार भेजेगी छात्रों को यूके पढ़ने।

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा स्कॉलर्शिप में कितना खर्च उठाया जाएगा 

ये स्कालरशिप जो यूपी सरकार द्वारा शुरू की गयी है  इसमें आधा यानी 50 प्रतिशत तक का खर्च यूपी सरकार उठाएगी और जैसा की पहले बताया जा चुका है कि रहने का एग्जाम और इंस्टिट्यूट का, ट्यूशन फीस और UK आने  जाने का फ्लाइट का खर्च सम्मिलित है। उत्तर प्रदेश सरकार का अनुदान इसमें 23 लाख रुपये होगा और शेष राशि FCDO UK संस्था देगी।  हर विद्यार्थी का लगभग खर्च 45 लाख से 48 लाख रुपये जो UK की करेंसी में करीब 38 हज़ार पाउंड स्टर्लिंग से 42000 पाउंड स्टर्लिंग तक हो सकती है। 

छात्र कैसे इस स्कालरशिप योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं? 

अगर कोई छात्र इस स्कालरशिप योजना के अंतर्गत अपने विदेश जाकर पढ़ने के ख्वाब को पूरा करना चाहते हैं तो उन्हें नीचे लिखें निर्देशों के अनुसार step to step काम करना होगा: – 

सर्वप्रथम अपने कंप्यूटर के इंटरनेट ब्राउज़र में UK की website www.chevening.org/scholarship  को टाइप  करें। 

जैसे ही website का पेज ओपन होगा आपको section India को select करना होगा उसके पश्चात Chevening Bharat Ratna Sri Atal Bihari Vajpayee Uttar Pradesh Rajya Sarkar Scholarships Yojana और उस पर क्लिक करें। 

जो भी सूचना application form दी गयी उसकी सटीक जानकारी भरें।  अभी यह लिंक एक्टिव नहीं है तो आपको थोड़ा इंतज़ार करना पड सकता है। 

45 लाख तक की स्कॉलरशिप: यूपी सरकार भेजेगी छात्रों को यूके पढ़ने

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस स्कालरशिप योजना के बारे में क्या कहा ?

Chevening Bharat Ratna Sri Atal Bihari Vajpayee Uttar Pradesh Rajya Sarkar Scholarships Yojana के शुरू होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहाँ कि यह छात्रवृति स्कीम टैलेंटेड और योग्य छात्रों को विदेशो में education , रिसर्च, लीडरशिप के क्षेत्र में कुशलता प्राप्त करने का एक बेहतरीन और सुनहरा मौका। साथ ही मुख्यमंत्री योगी का कहना है कि इस योजना का नामकरण भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी नाम पर है। इस योजना से  उत्तर प्रदेश के पढ़ने वाले युवाओं ग्लोबल स्टडीज और लीडरशिप में प्रगति करने में काफी सहायता मिलेगी।

उन्होंने सभी टैलेंटेड और योग्य छात्रों का आह्वान करते हुए कहा छात्रों को इस शानदार योजना में आवेदन करके उत्तर प्रदेश और भारत देश का मान सम्मान में बढ़ा सकते हैं। वहीँ पर मौजूद ब्रिटैन के high कमिश्नर लिंडी कैमरन ने भी इस छात्रवृति का खूबी बताते हुए कहा कि हर वर्ष उत्तर प्रदेश के 5 चुने हुए छात्रों को ब्रिटैन की यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए पूरी स्कालरशिप मिलेगी और उत्तर प्रदेश सरकार और ब्रिटैन सरकार इस योजना में छात्रों का पूरा खर्च उठाएगी। 

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *