Breaking News
Wed. Oct 8th, 2025

Best Free AI Courses: मशीन लर्निंग, चैटबॉट और AI एथिक्स सीखें घर बैठे

क्या आप नई टेक्नोलॉजी के साथ कदम मिलाने को तैयार हैं? क्या आपने सोचा है जिस अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने पूरी दुनिया में तहलका मचा रखा है और हर किसी को हैरान कर रखा है उसकी बारीकियां आप भी सीख सकते हैं.  जी हाँ  अब Best Free AI Courses स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए मशीन लर्निंग, चैटबॉट और AI एथिक्स सीखें ऑनलाइन। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चीते से भी तेज़ रफ़्तार से प्रगति कर रहे है और हमारे जीवन के हर क्षेत्र में प्रवेश कर रहा है. चाहे वो कंटेंट creation की दुनिया हो,  मेडिकल इंडस्ट्री हो , एजुकेशन हो , manufacturing हो, ट्रेवल हो या कोई भी इंडस्ट्री, AI ने अपने  दबदबे से चीजों और काम करने की प्रक्रियाओं को तेजी से, सटीकता से और उन्नत तरीके से करने के बहुत से तरीके ईजाद किये हैं।  AI की मदद से आप कई काम दिनों और घंटे के बजाय कुछ मिनटों और यहाँ तक कि कुछ सेकण्ड्स में कर सकते हैं. 

बड़ी बड़ी कंपनियाँ और MNC इस AI के segment में हर विकल्प पर काम कर रही है और इसी कारण भविष्य में AI experts और professionals की मांग बहुत तेज़ रफ़्तार से बढ़ने वाली हैं बल्कि AI के क्षेत्र में लाखों नौकरियों आने वाली हैं।  इसी को देखते हुए यदि आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)  में अपना करियर को आगे बढ़ते हुए देखना चाहते हैं या कोई नई स्किल्स को सीखने की चाहत रखने तो आप के लिए एक बहुत अच्छी खबर यह है कि कई बड़े इंस्टिट्यूट और कंपनियां AI के बहुत से कोर्सेस फ्री में सीखने का मौका दे रहे हैं।

HP LIFE – Best Platform for Beginners to learn AI courses 

 यदि आप AI के बारे में पहली बार सुन रहे हैं और इसको जानने के लिए, इस्तेमाल करने के लिए और सीखने के लिए उत्सुक हैं तो HP LIFE का AI कोर्स आपके लिए एक बेहतरीन प्लेटफार्म है. यहाँ आप आसानी से आर्टीफिशल इंटेलिजेंस के बारे में सभी डिटेल्स और बारीकियों को बहुत अच्छे से सीख सकते हैं। HP LIFE ने UNIDO के साथ collaborate करके इस कोर्स को डिज़ाइन किया है।  इस कोर्स में आपको डेटा की भूमिका और उसकी importance, generative AI, मशीन लर्निंग, Large language मॉडल के बारे सीखने को मिलेगा। अगर आप यह कोर्स सीखना चाहते हैं तो आपको इस web address पर जाना होगा ife-global.org/course/391-ai-for-beginners. जैसे ही आप इस लिंक को ओपन करेंगे तो आपको सभी instructions को अच्छे से फॉलो करना होगा।

IBM का AI कोर्स आपके बेसिक्स और Fundamentals को Clear करने के लिए शानदार है 

जितने भी नए लोग और beginners हैं उनको IBM के कोर्स में enroll करना चाहिए।  इस कोर्स में आपको AI के बेसिक्स और fundamentals , important frameworks, generative AI और उसके एथिक्स के बारे में बताया और समझाया जाएगा।  इसके लिया आपको दिए गए लिंक में जाकर एक free account बनाना पड़ेगा। फ्री अकाउंट बनाने के लिए आपको अपनी email ID और जितनी भी ज़रूरी सूचनाएं ये प्लेटफार्म आपसे पूछेगा वो आपको सबमिट करनी पड़ेगी। जैसे ही इसमें अकाउंट बना देंगे ,आपके पास कोर्स चुनकर पढ़ना का अवसर अपने आप आ जाएगा। आप अपनी सुविधा और समय के अनुसार इस कोर्स को कर सकते हैं। इसके साथ ही AI for Everyone कोर्स  को पढ़ना और सीखना चाहते हैं तो ये आपको edX पर मिलेगा जहाँ आप  न्यूरल नेटवर्क्स ,मशीन लर्निंग,  डीप लर्निंग  जैसे हाई टेक्निकल कोर्स को सरल भाषा में सिखाया जाएगा।  कोर्स में एनरोल करने के लिए आपको killsbuild.org/adult-learners/explore-learning/artificial-intelligence पर जाना होगा और फिर उसके बाद आपके स्क्रीन पर जो भी गाइडलाइन्स आती हैं उनका सही से पालन करना होगा। 

Google Cloud- AI और मशीन लर्निंग का कोर्स 

beginners के लिए तो हमने ऊपर के दो प्लेटफार्म के बारे में आपको बता ही दिया , लेकिन यदि आप AI बहुत deeply सीखना चाहते हैं तो आपको Google Cloud- AI का कोर्स सेलेक्ट करना चाहिए।  यह कोर्स इतना deep level का है क़ि यहाँ आपको TensorFlow, Vertex AI,  BigQuery ML जैसे advanced टूल्स और  MLOps, जेनरेटिव AI,चैटबॉट डेवलपमेंट जैसी स्किल्स से भी प्रशिक्षित किया जाएगा। अगर आप इस कोर्स करने में रूचि रखते हैं तो आपको इस लिंक cloud.google.com/learn/training/machinelearning-ai पर क्लिक करके सभी ज़रूरी शर्तो को पूरा करना होगा जो इसमें दिया गया है। 

Babson College- AI कोर्स जो   Business लीडर अथवा   मैनेजर के लिए शानदार कोर्स 

चाहे आप एक टीम लीडर हो , बिज़नेस लीडर हो या उच्च पद पर बैठे हुए कोई मैनेजर  Babson College का AI कोर्स आपके लिए सबसे ज़्यादा उपयुक्त है।  इस कोर्स की खास बात यह है कि इस real world examples, practical activities और फेमस case study के द्वारा समझाया जाएगा कि बिज़नेस की रणनीतियां, customer interactions और बिज़नेस models में AI की वजह से कैसे क्रन्तिकारी परिवर्तन लाया जा सकता है। किस तरह से AI की expertise के दम पर आप एक outdated और irrelevant बिज़नेस स्ट्रेटेजी , बिज़नेस मॉडल, work  efficiency, scalability और scope ऑफ़ work को सुधार सकते हैं। या अपने बिज़नेस या काम की requirements के हिसाब से उसमे बदलाव कर सकते हैं ताकि सटीक, शानदार और अच्छे परिणाम आएं। इसीलिए  AI सीखें फ्री में,  मशीन लर्निंग, चैटबॉट और AI एथिक्स कोर्सेज स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिएऔर अपने आपको AI की दुनिया से अवगत करवाएं।

Microsoft – Daily के कार्यों में AI का प्रयोग 

Microsoft इस कोर्स में आप सीख सखेंगे की आप AI को use करके  कैसे अपने रोज़ के कामों को आसानी और जल्दी से कैसे कर सकते हैं।  इस कोर्स में आपको बहुत छोटे मगर महत्वपूर्ण टास्क को कैसे AI की मदद से आसानी से करना है ये बताया जाएगा।  ये कुछ काम है जैसे की टाइम टेबल बनाना, प्रेजेंटेशन तैयार करना, स्क्रिप्ट लिखना, कंटेंट के आईडिया निकालना, ईमेल ड्राफ्टिंग करना, स्टोरी telling के ideas निकालना, किसी भी बुक की summary निकलना , youtube वीडियो के लिए स्क्रिप्ट बनाना, पॉडकास्ट बनाना , वोइसवर तैयार करना और भी बहुत कुछ. इस कोर्स में रजिस्टर करने के लिए आपको learn.microsoft.com/en-us/training/modules/use-ai-everyday-tasks/ पर visit करना होगा और उसके बाद जितनी आपके सामने instructions दी जाएँगी उन्हें अच्छे से फॉलो करना होगा।  

अगर आप AI में अपने करियर की शुरुआत करना चाहते हैं तो ये फ्री कोर्सेज  आपके लिए बेहतरीन हैं 

यह आपको ज्ञात ही होगा की AI हर दिन अपने आपको अपग्रेड कर रहा है और हर इंडस्ट्री में इसकी पहुंच बढ़ती जा रही है. आने वाले समय में कोई भी ऐसी इंडस्ट्री नहीं बचेगी जो AI का इस्तेमाल न करती हो। इसीलिए इन free AI course को सीख कर आप अपने करियर को अच्छी ग्रोथ और ऊंचाई प्रदान कर सकते हैं। समय के साथ परिवर्तन करना ही चाहिए , अगर हम अपने आपको समय के साथ अपग्रेड नहीं करेंगे तो हमें फिर आगे कभी नहीं बढ़ पाएंगे।

स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स दोनों के लिए यही सही मौका है AI फ्री में सीखने का

ये जितने भी कोर्सेज हमने बताये हैं इसमें आप बेसिक्स के साथ साथ एडवांस्ड लेवल के टॉपिक्स और विषय जैसे की data एनालिटिक्स, Large लैंग्वेज मॉडल, मशीन लर्निंग, Prompt Engineering , Agentic AI , Generative Models, Computer Vision (CV), Natural Language Processing (NLP), Anomaly Detection, Deep Learning, Semi-Supervised Learning, Supervised Learning और भी बहुत से विषय को सीख कर अपने करियर की बहुत अच्छी शुरुआत कर सकते हैं।  इस से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप एक working professional हो या फिर एक विद्यार्थी , इन कोर्सेज के दम पर अपनी स्किल्स को भी बढ़ा सकते हो और अपने लिए करियर के नए द्वार खोल भी सकते हो। 

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *