Breaking News
Wed. Oct 8th, 2025

चित्रकूट में भरत मिलाप: भावुक दृश्य से दर्शकों की आँखें नम, वीआईपी मेहमान व शिखा चौधरी के भजन ने बाँधा समां

चित्रकूट में भरत मिलाप: भावुक दृश्य से दर्शकों की आँखें नम, वीआईपी मेहमान व शिखा चौधरी के भजन ने बाँधा समां

*चित्रकूट में भरत मिलाप का दृश्य देख दर्शकों की आँखें भर आई |

पंकज सिंह सांसद एवं जनरल सेक्रेटरी,भारतीय जनता पार्टी सहित अनेक वीआईपी लीला ग्राउंड पहुंचे |

*हॉलीवुड, बॉलीवुड एक्ट्रेस सिंगर शिखा चौधरी चौधरी ने अपनी मधुर वाणी से भजन गाए |

ऐतिहासिक लाल किला ग्राउंड में आयोजित लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया राम लीला के पांचवें दिन लीला ग्राउंड में पंकज सिंह सांसद एवं जनरल सेक्रेटरी भारतीय जनता पार्टी सहित अनेक वीआईपी प्रभु श्रीराम की लीला का अवलोकन करने आए , वही हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों की नामी एक्ट्रेस,सिंगर शिखा चौधरी मुंबई से विशेष रूप से आई प्रभु श्री राम की चरण वंदना की और अपनी मधुर वाणी से भजन सुनाए सभी राम भक्तों का मन मोह लिया|

लीला प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार के अनुसार श्री राम, लक्ष्मण और सीता जी को वन छोड़ने के उपरान्त सुमंत वापसी से शुरू हुई श्री राम की लीला में आज निषाद राज भेंट, केवट गंगा पार, सुमंत वापसी, कौशल्या महल में दशरथ मरण, भरत का ननिहाल में सपना, मार्ग में शत्रुघ्न का भरत से मिलना, कौशल भरत संवाद, भरत का राम के पास जाना, निषाद राज दरबार, राम भरत वार्तालाप, भरत मिलाप, चरण पादुका तक की लीला का मंचन किया गया।
आज की लीला का आकर्षण भरत मिलाप दृश्य मंचन के समय मंच पर एक साथ 150 से ज्यादा कलाकार उपस्थित हुए।

मंच पर आमंत्रित सभी अतिथियों का कमेटी की और से जनरल सेक्रेटरी सुभाष गोयल और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सत्य भूषण जैन, गौरव सूरी, संदीप भूटानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, लीला मंत्री प्रवीण सिंगल, संजय वर्मा, वीरू सिंधी आदि ने स्वागत किया और उन्हें लीला का प्रतीक चिन्ह और राम नामी पटका भेंट किया गया। लीला का मंचन और मुंबई फिल्म नगरी के कलाकारों और टीवी के अनुभवी कलाकारों द्वारा किया गया ।

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *